बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर के SKMCH में चमकी बुखार से एक और बच्चे ने तोड़ा दम, अब तक 6 की मौत - मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार

उमस और तेज गर्मी की वजह से चमकी बुखार से जुड़े मामले में तेजी की आशंका है. चमकी बुखार को लेकर एसकेएमसीएच का शिशु विभाग इन दिनों अलर्ट मोड में है.

muzaffarpur
muzaffarpur

By

Published : Jun 9, 2021, 5:20 PM IST

मुजफ्फरपुर:जिले में चमकी बुखारका कहर एक बार फिर से तेज हो गया है. उमस वाली गर्मी और तापमान में इजाफा के साथ चमकी बुखार जोर पकड़ने लगा है. एसकेएमसीएच में अब एक और बच्चे की चमकी बुखार से मौत हो गई है. इसके साथ ही अब तक इस वर्ष 6 बच्चों की मौत चमकी बुखार से हो चुकी है.

ये भी पढ़ें-Muzaffarpur News: 'चमकी को धमकी' स्लोगन के साथ जागरुकता रथ रवाना

चमकी बुखार का कहर
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से चमकी बुखार से पीड़ित संदिग्ध बच्चों का गंभीर हालत में एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज आने का क्रम लगातार जारी है. ताजा जानकारी के अनुसार शिवहर की तीन वर्षीय बच्ची कोमल की चमकी बुखार से मौत हो गई. जिसका इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा था.

पीकू वार्ड में 4 बच्चे हैं भर्ती
वहीं, एसकेएमसीएच के पीकू वार्ड में फिलहाल 4 बच्चे भर्ती हैं. जिसमे. 2 बच्चों में एईएस की पुष्टि हुई है. चमकी बुखार के लक्षण वाले दो अन्य सस्पेक्टेड बच्चे भी पीकू वार्ड में भर्ती हैं. बता दें कि इस साल अभी तक 28 बच्चों में एईएस की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें से 6 बच्चों की इलाज के दौरान मौत भी हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details