बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: साइड नहीं मिलने से नाराज बदमाशों ने पिकअप चालक को पीटा - लोगों ने बदमाशों को पीटा

साइड नहीं मिलने से नाराज बदमाशों ने ऑक्सीजन सिलेंडर लदे पिकअप वैन के चालक की पिटाई कर दी. स्थानीय लोगों ने एक बदमाश को हथियार समेत पकड़ कर लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी.

raw
arw

By

Published : May 22, 2021, 1:22 PM IST

Updated : May 22, 2021, 2:34 PM IST

मुजफ्फरपुर: लग्जरी कार में सवार बदमाशों ने ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर जा रहे एक पिकअप चालक की जमकर पिटाई कर दी. बताया जाता है कि साइड नहीं मिलने से कार सवार नाराज थे. जिले के नगर थाना के सिकंदरपुर ओपी क्षेत्र के लकड़ीढाही चौक पर शुक्रवार की देर रात यह घटना घटी.

ये भी पढ़ें-होली की रात हत्या कर फरार आरोपियों को पटना पुलिस ने बांका से दबोचा

बचाने आये बुजुर्ग काे भी नहीं बक्शा
पिकअप चालक को बचाने आये एक बुजुर्ग चाय दुकानदार की भी कार सवार अपराधियों ने पिटाई कर दी. इसके बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. लोगों ने कार को घेरकर हंगामा शुरू कर दिया. कार में सवार लोग उतर कर भागने लगे. भीड़ ने कार के चालक को खदेड़कर पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी.

ये भी पढ़ें-कटिहार: फंदे से लटककर युवक ने की खुदकुशी

मारपीट से मची अफरा-तफरी
मारपीट की इस घटना से वहां पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा. हंगामे की सूचना पर सिकंदरपुर व नगर थाने से पुलिसकर्मी पहुंचे और लोगों को शांत कराया. भीड़ द्वारा पकड़े गए युवक को पुलिस ने अपने कब्जे में कर लिया. उसके कब्जे से एक पिस्टल बरामद किया गया है.

देखे वीडियो
Last Updated : May 22, 2021, 2:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details