मुजफ्फरपुर:जिले में 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. अपनी मांगों को मनवाने के लिए आज सभी एंबुलेंस कर्मियों ने सदर अस्पताल में एंबुलेंस को खड़ी कर विरोध प्रदर्शन किया.
मुजफ्फरपुर: 8 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए 102 एंबुलेंस कर्मचारी - Muzaffarpur today news
मुजफ्फरपुर में 102 एंबुलेंस चालकों ने सदर अस्पताल में एंबुलेंस को खड़ी कर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं एंबुलेंस चालकों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक हमारी मुख्य मांगे पूरी नहीं होती तब तक हमलोग काम पर नहीं लौटेंगे.
मांगों को लेकर पहले भी दिया जा चुका है ज्ञापन
इस दौरान संघ के नेताओं ने बताया कि हमने सिविल सर्जन को बीते दिनों इस बारे में ज्ञापन भी सौंपा था. लेकिन इस पर कोई चर्चा नहीं हुई, जिसके बाद से हम लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. वहीं एम्बुलेंस चालकों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक हमारी मुख्य मांग को माना नहीं जाता, तब तक हमलोग काम पर नहीं लौटेंगे.
यह है मुख्य मांग
एंबुलेंस चालको की मुख्य मांगो में वेतन वृद्धि के साथ-साथ बिना कारण के कंपनी के द्वारा वेतन कटौती बंद किया जाए और जिन कर्मचारियों का वेतन कटौती हुआ है उनका अविलंब भुगतान करने की मांग मुख्य है.