मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुरशीतलहर की चपेट में है. कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी प्रणव कुमार (DM Pranav Kumar Muzaffarpur gave the order) ने जिले के सभी स्कूलों को सात जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि बढ़ती ठंड से बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह आदेश जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर में सेल्समैन की छत से गिरकर मौत, रिकवरी एजेंट पर हत्या का आरोप
जिलाधिकारी ने दिया आदेश:मुजफ्फरपुर डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी सभी अनुमंडल अधिकारी अनुमंडल पुलिस अधिकारी और सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थानाध्यक्षों को यह आदेश जारी किया है कि इस आदेश को दृढ़तापूर्वक अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे. ऐसे में थोड़ी राहत छोटे-छोटे बच्चों को जरूर मिली है.
बूंदाबांदी से बढ़ी ठंड:सोमवार की दोपहर हल्की बूंदाबांदी ने भी और मौसम को ठंड बना दिया. इसके साथ साथ धुंध भी काफी ज्यादा है. जिले के देहाती क्षेत्रों की बात करें तो धुंध काफी अधिक है. जिससे दोपहर में भी देर शाम का नजारा दिखाई दे रहा है. वही लोग बाहर से आ रहे हैं जो बहुत जरूरत हो या फिर जिनकी नौकरी अन्यथा सपरिवार घरों के अंदर ही लोग अपना जिंदगी गुजार रहे हैं. नव वर्ष में कड़ाके की ठंड और शीतलहर ने लोगों को घरों में रहने को मजबूर कर दिया.
अगले दो दिनों तक ठंड से राहत नहीं:अगले दो दिनों तक ठंड से राहत नहीं पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले एक-दो दिन तक ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. आगे मौसम अभी और सर्द होने वाला है. मुजफ्फरपुर, पटना, गया, भागलपुर सहित कई शहर सुबह शाम घने कोहरे की चपेट में रहेंगे. सीमांचल में एक पखवाड़े में अभी ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है.
आज भी हो सकती है बारिश :मौसम विभाग के अनुसार तीन-चार दिनों के बाद पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव खत्म होने के बाद एक बार फिर पूरे प्रदेश में तापमान तेजी से गिरेगा. हालांकि, कुछ इलाकों में दोपहर को हल्की धूप से राहत मिल सकती है. लेकिन, शाम से देर सुबह तक ठंड चरम पर होगी. कुछ इलाकों में मंगलवार को हल्की बारिश भी हो सकती है.