बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: चमकी बुखार के कारण तमाम अधिकारियों-कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द - Health Department

चमकी बुखार के कारण प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी है. 28 जून तक प्रखण्ड मुख्यालय में रहने को कहा गया है.

चमकी बुखार का प्रकोप

By

Published : Jun 19, 2019, 7:20 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले में चमकी बुखार का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. अबतक 157 बच्चों की मौत हो चुकी है. बच्चों का बेहतर हो, इसको देखते हुए प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है. जिला पदाधिकारी ने तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं.


चमकी बुखार का प्रकोप
डीएम आलोक रंजन घोष ने आदेश जारी करते हुए बताया कि चमकी बुखार का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. इसे देखते हुए छुट्टी पर गए सभी अधिकारियों और कर्मियों की छुट्टियां रद्द करने का फैसला लिया गया है.


28 तक प्रखण्ड मुख्यालय में रहेंगे
जिलाधिकारियों ने सभी अधिकारियों को 28 जून तक प्रखण्ड मुख्यालय में रहने का आदेश जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को चमकी बुखार को लेकर चलाए जा रहे जागरुकता अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details