बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: सभी मॉल, जिम और स्विमिंग पूल आज रात से होंगे बंद - मुजफ्फरपुर में कोरोना को लेकर मॉल जिम और स्विमिंग पूल बंद

कोरोना वायरस की चपेट में लगभग पूरी दुनिया है. इसे बचाव के लिए लगातार प्रशासन की तरफ से महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं.

Muzaffarpur
Muzaffarpur

By

Published : Mar 21, 2020, 8:58 AM IST

Updated : Mar 21, 2020, 9:08 AM IST

मुजफ्फरपुर: कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनता कर्फ्यू की अपील को सफल बनाने में जिला प्रशासन भी जुट गया है. कोरोना के खिलाफ जंग को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी निगरानी और चौकसी और तेज कर दी है. इसे लेकर मुजफ्फरपुर के सभी मॉल, जिम और स्विमिंग पूल को बंद करने का निर्देश जारी कर दिया गया है.

जारी किए गए कई दिशा-निर्देश
कोरोना से बचाव को लेकर मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन की तरफ से कई बड़े और अहम फैसले लिए गए. इसके तहत जिले में सोशल डिस्टेंस बरतने के लिए जिले के सभी मॉल, क्लब, स्विमिंग पूल और भीड़भाड़ वाले बड़े संस्थान को बंद करने का निर्देश भी जारी किया गया. ये सभी आदेश आज रात से प्रभावी हो जाएंगे. मुजफ्फरपुर पूर्वी के एसडीओ कुंदन कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस महामारी के नियंत्रण को लेकर जो लोगों से अपील की है वह बेहद कारगर है. ऐसे में मुजफ्फरपुर के लोगों से उन्होंने जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि कोरोना से किसी को भी भयभीत होने की जरूरत नहीं है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट
पूरी दुनिया में कोरोना का प्रकोपबता दें कि दुनिया के कई देश कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं. इसी को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सामने मौजूद चुनौतियों को जनता के समक्ष रखा है. अगर ऐसे में जनता थोड़े धैर्य और गंभीरता के साथ थोड़ी सी सावधानी बरतती है तो हम कोरोना के इस जंग को आसानी से जीत सकते हैं. लेकिन इसके लिए लोगों को भी सजग और सतर्क रहने के काफी जरूरत है. इसी को लेकर रविवार को पूरे देश भर में 12 घंटे का जनता कर्फ्यू किया जाएगा.
Last Updated : Mar 21, 2020, 9:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details