मुजफ्फरपुर: कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनता कर्फ्यू की अपील को सफल बनाने में जिला प्रशासन भी जुट गया है. कोरोना के खिलाफ जंग को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी निगरानी और चौकसी और तेज कर दी है. इसे लेकर मुजफ्फरपुर के सभी मॉल, जिम और स्विमिंग पूल को बंद करने का निर्देश जारी कर दिया गया है.
मुजफ्फरपुर: सभी मॉल, जिम और स्विमिंग पूल आज रात से होंगे बंद - मुजफ्फरपुर में कोरोना को लेकर मॉल जिम और स्विमिंग पूल बंद
कोरोना वायरस की चपेट में लगभग पूरी दुनिया है. इसे बचाव के लिए लगातार प्रशासन की तरफ से महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं.
![मुजफ्फरपुर: सभी मॉल, जिम और स्विमिंग पूल आज रात से होंगे बंद Muzaffarpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6487485-thumbnail-3x2-muz.jpg)
जारी किए गए कई दिशा-निर्देश
कोरोना से बचाव को लेकर मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन की तरफ से कई बड़े और अहम फैसले लिए गए. इसके तहत जिले में सोशल डिस्टेंस बरतने के लिए जिले के सभी मॉल, क्लब, स्विमिंग पूल और भीड़भाड़ वाले बड़े संस्थान को बंद करने का निर्देश भी जारी किया गया. ये सभी आदेश आज रात से प्रभावी हो जाएंगे. मुजफ्फरपुर पूर्वी के एसडीओ कुंदन कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस महामारी के नियंत्रण को लेकर जो लोगों से अपील की है वह बेहद कारगर है. ऐसे में मुजफ्फरपुर के लोगों से उन्होंने जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि कोरोना से किसी को भी भयभीत होने की जरूरत नहीं है.