मुजफ्फरपुरःकांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस सरकार में महिला सुरक्षा को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया. मुजफ्फरपुर शेल्टर होम के दोषी की पत्नी को जेडीयू टिकट देकर आगे बढ़ा रही है.
दुष्कर्म के आरोपियों के साथ सरकार, 35000 में सिर्फ 27 केस में फैसला: अलका लांबा - इंदिरा वाहिनी पुलिस बल
मुजफ्फरपुर पहुंची कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने कहा कि हमारी सरकार बनी तो इंदिरा वाहिनी पुलिस बल बटालियन का गठन किया जाएगा. सभी थानों में महिला पुलिस की तैनाती होगी ताकि सभी पीड़िता और उसके परिजन अपनी बात ठीक से रख सकें.
मुजफ्फरपुर दौरे के दौरान अलका लांबा ने कहा कि हमारी सरकार बनी तो इंदिरा वाहिनी पुलिस बल बटालियन का गठन किया जाएगा. सभी थाने में महिला पुलिस बल को तैनात किया जाएगा. ताकि सभी पीड़िता और उसके परिजन अपनी बात ठीक से रख सकें.
'महागठबंधन की बनेगी सरकार'
अलका लांबा ने कहा कि ने कहा कि थाने में पुरुष पुलिस होने के कारण पीड़िता अपनी बात नहीं रख पाती है. जिससे ठोस धारा में मामला दर्ज नहीं हो पा रहा है. 35000 मामले में महज 27 केस में कार्रवाई हो पाई है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता मन बना चुकी है कि इस बार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनाएंगे.