बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर मुजफ्फरपुर में अलर्ट, स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां तेज

कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Corona New Variant Omicron) को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. मुजफ्फरपुर जंक्शन पर ट्रेन से आने वाले यात्रियों की लगातार जांच की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

alert regarding corona new variant omicron
रेलवे स्टेशन पर कोरोना जांच

By

Published : Dec 9, 2021, 11:53 AM IST

मुजफ्फरपुर:कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Corona New Variant Omicron) को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट (Health Department Alert) हो गया है. बिहार के सभी जिलों में इसको लेकर तैयारियां तेज है. स्टेशनों पर आने-जाने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है. मुजफ्फरपुर जिले में भी कोरोना संक्रमण को लेकर जिला स्वास्थ्य समिति अलर्ट हो गया है. मुजफ्परपुर जंक्शन पर कोरोना जांच अभियान तेज कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के खतरे को लेकर लखीसराय सदर अस्पताल में तैयारियां तेज

जिले के सीएस डॉ. विनय शर्मा ने बताया कि कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर मुजफ्फरपुर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर है. इसको लेकर रेलवे स्टेशन पर बाहर से आने वाले यात्रियों की सघन कोरोना टेस्टिंग कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि अगर किसी प्रकार से कोई भी व्यक्ति पॉजिटिव मिलता है, तो करोना प्रोटोकॉल के अनुसार सभी एहतियातन कदम उठाए जाते हैं.

देखें वीडियो

सीएस ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर देश के विभिन्न प्रदेशों से आने वाले ट्रेनों पर स्वास्थ्य विभाग की नजर है. स्टेशन पर कैंप लगाकर आने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि अभी सतर्कता बरतने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details