मुजफ्फरपुर: राज्य में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद आए दिन शराब की खेप पकड़ी जाती है. इसमें कई बार पुलिसवालों की मिलीभगत की खबरें भी सामने आती रही हैं. इसी मामले में दो जिलों के थाना प्रभारी को गिरफ्तार किया गया है.
मुजफ्फरपुर: मीनापुर थाना प्रभारी के घर से शराब बरामद, हुए गिरफ्तार - darbhanga crime news
मुजफ्फरपुर के मीनापुर थाने के थानेदार रजनीश कुमार के आवास पर छापेमारी के दौरान से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई. वहीं, दरभंगा के फेकला ओपी के प्रभारी वासुदेव सिंह को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया.
भारी मात्रा में शराब बरामद
मुजफ्फरपुर के मीनापुर थाने के थानेदार रजनीश कुमार के बारे में पहले से शराब को लेकर शिकायत मिल रही थी. गुरुवार को थानेदार के आवास पर छापेमारी की गई. इस दौरान एक कमरे से दो बोतल और दूसरे कमरे से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई. थानेदार को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.
नशे की हालत में थाना प्रभारी गिरफ्तार
दरभंगा में भी ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां फेकला ओपी के प्रभारी बासुदेव सिंह को नशे की हालत में टाऊन एसपी योगेंद्र कुमार ने गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ स्थानीय लोगों से शिकायत की थी. बताया जाता है कि नशे की हालत में प्रभारी हमेशा लोगों के साथ गलत व्यवहार करता था. गिरफ्तार प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है.