बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार उपचुनाव में काम नहीं आएगा लालू फैक्टर, एनडीए की जीत है पक्की -सांसद - RJD

बिहार उपचुनाव में लालू फैक्टर काम नहीं आएगा. राजद और कांग्रेस उलझी हुई है. तेज प्रताप भी अलग राह पर चले रहे हैं. ऐसे में एनडीए की जीत पक्की है. यह बातें मुजफ्फरपुर सांसद अजय निषाद ने कही. उन्होंने दोनों सीटों में जीत का दावा किया. पढ़ें रिपोर्ट...

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर

By

Published : Oct 9, 2021, 10:25 PM IST

मुजफ्फरपुरः बिहार उपचुनाव (By-election) को लेकर सूबे की राजनीति में सियासी जोड़तोड़ का खेल जारी है. जहां एक तरफ कांग्रेस (Congress) और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अपने-अपने निजी मसलों में ही उलझे हैं. वहीं तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) भी राजद की मुश्किल बढ़ा रहे है. ऐसे में दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर बिहार एनडीए के नेता आत्मविश्वास से लबरेज दिख रहे हैं. यही वजह है कि मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद ने भी तारापुर और कुशेश्वरस्थान के लिए हो रहे उपचुनाव में एनडीए की जीत का दावा कर दिया है.

ये भी पढ़ें: तेजप्रताप ने पकड़ी 'अलग राह', तारापुर और कुशेश्वरस्थान में RJD की बढ़ सकती हैं मुश्किलें!

'बिहार में अब लालू प्रसाद यादव कोई फैक्टर नहीं है. ऐसे में उनका चिराग से मिलना भी कोई महत्व नहीं रखता है. दोनों सीट पर एनडीए के उम्मीदवारों की एकतरफा जीत मिलेगी.'-अजय निषाद, सांसद, मुजफ्फरपुर

देखें वीडियो

बता दें कि बिहार उपचुनाव के लिए राजद के विधायक दल की बैठक थी. बैठक में सभी विधायकों को टास्क भी दिए गए. लालू यादव को लेकर बैठक के बाद भाई वीरेंद्र ने कहा कि लालू यादव खुद पटना आकर तारापुर और कुशेश्वरस्थान में चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे. 20 अक्टूबर को लालू यादव पटना आएंगे.

बता दें कि तेजप्रताप यादव ने पिछले दिनों यह कहकर सनसनी फैला दी थी कि लालू यादव को दिल्ली में बंधक बनाकर रखा गया है. मामले ने तूल पकड़ा तो खुद लालू यादव को सफाई देनी पड़ी. प्रशिक्षण शिविर में राजद के नेताओं को संबोधित करते हुए लालू यादव ने कहा था, 'मैं एम्स (AIIMS) के डॉक्टर की सलाह पर यहां (दिल्ली) रुका हुआ हूं. मैं रोज डॉ. राकेश यादव से आग्रह करता हूं कि मुझे बिहार जाना है, जाने की अनुमति दें लेकिन वे अभी यहीं पर रुकने के लिए बोल रहे हैं. अब जल्द ही बिहार लौटूंगा.'

यह भी पढ़ें-RJD की स्टार प्रचारकों की लिस्ट से तेज प्रताप, मीसा और राबड़ी का नाम आउट

ABOUT THE AUTHOR

...view details