मुजफ्फरपुर: कोरोना से जंग लड़ रहे चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ के लिए भारतीय जनता पार्टी के सांसद अजय निषाद ने गुरुवार को मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल में सिविल सर्जन को अपने निजी कोष से 1000 मास्क, 500 सैनिटाइजर और 150 प्रोटेक्शन किट दिया.
BJP सांसद अजय निषाद ने चिकित्सकों को दिया सुरक्षा किट, कहा- सराहनीय है इनकी भूमिका - अजय निषाद ने दिए सुरक्षा किट
मुजफ्फरपुर में बीजेपी सांसद अजय निषाद ने अपने निजी कोष से चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को जरूरी मेडिकल किट दिया.
दिन-रात कर रहे मरीज की सेवा
इस मौके पर बीजेपी नेता ने कहा कि कोरोना जैसी संक्रामक बीमारी से लड़ने के लिए पुलिसकर्मी, स्वास्थ्य कर्मी प्रशासनिक अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक दिन रात लगे हुए हैं. ऐसे लोग बधाई के पात्र हैं. जो अपनी जान की परवाह किए बगैर क्षेत्र में घूमकर दिन-रात मरीजों की सेवा कर रहे हैं.
उपयोगी सामग्री का वितरण
सदर अस्ताल में कार्यरत चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए जरूरी मेडिकल किट देते हुए सांसद अजय निषाद ने कहा कि मानव जीवन की रक्षा को संकल्पित चिकित्सकों की भूमिका कोरोना के खिलाफ जंग में महत्वपूर्ण और सराहनीय है. इसी क्रम में उनके सहयोग के लिए गुरुवार को चिकित्सक कार्य में उपयोगी सामग्री का वितरण किया गया है. इस मौके पर जिला अध्यक्ष रंजन कुमार, सिविल सर्जन डॉ. एसपी सिंह समेत भारतीय जनता पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.