बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: JNU में छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में AISA का आक्रोश मार्च, PM का फूंका पुतला - Muzaffarpur news

कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार तानाशाह हो गई है. मोदी सरकार जेएनयू के छात्रों पर लगातार हमला कर रही है. ये सरकार की गरीब छात्रों को शिक्षा से वंचित करने की साजिश है. उन्होंने कहा कि संसद में 86 फीसदी सांसद करोड़पति हैं. सरकार सांसदों के वेतन और भत्ते में कटौती करे.

मुजफ्फरपुर

By

Published : Nov 20, 2019, 8:28 AM IST

मुजफ्फरपुर: जिले में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन के कार्यकर्ता जेएनयू के छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ सड़क कर उतरे. आइसा कार्यकर्ताओं ने पार्टी के बैनर तले हरिसभा चौक स्थित पार्टी कार्यालय से कल्याणी चौक तक आक्रोश मार्च निकाला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारे भी लगाए.

केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते आइसा कार्यकर्ता

'छात्रों पर लाठीचार्ज अलोकतांत्रिक'
इस मौके पर आइसा कार्यकर्ताओं ने कहा कि जेएनयू में फीस वृद्धि के खिलाफ शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन कर रहे छात्रों पर मोदी सरकार का लाठीचार्ज करना अलोकतांत्रिक और निंदनीय है. वहां उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और शिक्षा मंत्री का कार्यक्रम चल रहा था. छात्र उनसे मिलकर अपनी बात रखना चाहते थे. लोकतंत्र में अपनी बात रखने का हक सभी को है. उन्हें मिलने देने के बदले उनकी बुरी तरह पिटाई कर दी गई.

आइसा का आक्रोश मार्च

ये भी पढ़ेंः CM नीतीश कुमार करेंगे सरयू राय के लिए प्रचार, जमशेदपुर में निभाएंगे दोस्ती

'फीस में बढ़ोतरी सरकार की मनमानी'
कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार तानाशाह हो गई है. मोदी सरकार जेएनयू के छात्रों पर लगातार हमला कर रही है. ये सरकार की गरीब छात्रों को शिक्षा से वंचित करने की साजिश है. उन्होंने कहा कि संसद में 86 फीसदी सांसद करोड़पति हैं. सरकार सांसदों के वेतन और भत्ते में कटौती करे. जेएनयू की वजह से बहुत से गरीब बच्चे उच्च शिक्षा हासिल कर पा रहे हैं. इसकी फीस में बढ़ोतरी सरकार की मनमानी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details