मुजफ्फरपुर:जिले के कांटी स्थित एनटीपीसी के एजीएम जितेंद्र कुमार सिंह की रविवार देर रात कोरोना से मौत हो गई. एनटीपीसी कांटी के एजीएम जितेंद्र कुमार सिंह को सोमवार को पटना एम्स में भर्ती कराया गया था. एजीएम की मौत के बाद कांटी थर्मल के औद्योगिक और आवासीय परिसर में हड़कंप मच गया है. कुछ दिनों पहले ही कांटी थर्मल पावर में उनका तबादला हुआ था.
सांस लेने में थी परेशानी
मिली जानकारी के अनुसार जुलाई महीने की शुरुआत में उन्हें कोरोना के लक्षण का आभास हुआ. एजीएम जितेंद्र कुमार सिंह को कोरोना पॉजिटिव होने और सांस लेने में परेशानी के बाद 19 जुलाई को पटना के विशेष कोविड केअर अस्पताल एम्स में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है.