बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: शराब माफिया की दबंगई से आजिज लोगों ने हाईवे जामकर किया प्रदर्शन - muzaffarpur

व्यक्ति ने अपराधियों की ओर से ले जा रहे शराब के ट्रक को पकड़वाया था. इसी के कारण कुछ अपराधी उसका अपहरण चाहते थे. ऐसे में स्थानीय लोगों ने व्यक्ति को अपराधियों के चंगुल से बचाते हुए इस पर जम कर प्रर्दशन किया.

मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी एनएच जाम

By

Published : Sep 15, 2019, 11:07 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के शिवराहा गांव में कुछ अपराधियों ने एक व्यक्ति का अपहरण करने की कोशिश की. लेकिन ग्रामीणों ने उनके चंगुल से उस व्यक्ति को बचा लिया. इसके बाद विरोध में ग्रामीणों ने मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी एनएच को घंटों जाम कर दिया. साथ ही, पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया.

टायर जलाकर किया विरोध
अपराधियों के खिलाफ आक्रोशित स्थानीय सड़क पर उतर गए और टायर जलाकर खूब विरोध किया. लोगों ने झपहा स्थित एनएच को घंटों जाम रखा और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. जाम के कारण गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. इससे आने जाने वाले राहगीरों और यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

लेगों ने किया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी एनएच जाम

अपराधियों के चुंगल से बचाने के लिए विरोध
स्थानीय लोगों ने बताया कि शिवराहा गांव के मुन्ना कुमार नामक व्यक्ति ने अपराधियों की ओर से ले जा रहे शराब के ट्रक को पकड़वाया था. इसी के कारण कुछ अपराधी मुन्ना का अपहरण करना चाहते थे. ऐसे में स्थानीय लोगों ने मुन्ना को अपराधियों के चुंगल से बचाते हुए. इस पर जम कर प्रर्दशन किया. विरोध देख अपराधी धमकी देने लगे और भाग गए.

जाम नियंत्रित करती पुलिस

लोगों ने की सुरक्षा की मांग
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में कोई सुरक्षित नहीं है. लोगों ने जिला पुलिस से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग भी की है. इधर, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची अहियापुर पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया. साथ ही, रास्ता साफ करवाया. थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों ने सड़क जाम किया था. जिन्हें समझा बुझाकर कर आवागमन को सुचारू कराया गया है. आगे पीड़ित के बयान के आधार पर मामले पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details