मुजफ्फरपुर: शहर के अखाड़ाघाट पुल से बूढ़ी गंडक नदी में कूदकर एक अधिवक्ता ने खुदकुशीकर ली. नदी में कूदने की जानकारी होने पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस दौरान मौके पर अफरातफरी मची रही. सूचना मिलने पर सिकंदरपुर ओपी की पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में खोजबीन शुरू की. करीब दो घण्टे के बाद नदी से शव निकाला गया.
ये भी पढ़ें- नेपाल में भारी बारिश से बिहार की कई नदियां उफान पर, जल संसाधन विभाग ने जारी किया अलर्ट
पुलिस के अनुसार शव की पहचान अधिवक्ता विद्युत शेखर शर्मा (53वर्ष ) के रूप में हुई है. वे सरैयागंज के रहने वाले थे. शव मिलने के बाद पुलिस जब शव को लेकर पोस्टमार्टम करवाने की कवायद शुरू की तो परिजन आक्रोशित हो गए. परिजन कहने लगे कि अभी वो जिंदा हैं. इलाज के लिए लेकर जाएंगे. इस पर परिजनों और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई. खुदकुशी की असल वजह क्या है वो अभी तक सामने नहीं आ पाई है
परिजनों के उग्र रवैये को देखते हुए पुलिस ने शव को उनके हवाले कर दिया. इसी बीच इलाज कराने की बात कहकर शव को अपने साथ ले गए. ओपी अध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है. हमलोग अपने स्तर से प्रयास कर रहे हैं. रिपोर्ट आने के बाद ही सारी बात स्पष्ट होगी.