मुजफ्फरपुरः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई है. जिसको लेकर डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जिले में चल रहे निर्वाचन कार्यों की समीक्षा की गयी.
डीएम की अध्यक्षता में की गई समीक्षा बैठक
बता दें कि मुजफ्फरपुर जिला को विधानसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश के कन्नौज, कानपुर और आंध्र प्रदेश के परासम जिले से ईवीएम और विविपैठ मिल रहा है. जिसको लाने के लिए डीएम ने जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया है. उन्हें कहा गया है कि वो शीघ्र इसे लाने हेतु सुरक्षा बल के साथ दंडाधिकारी और वाहन आदि की प्रतिनियुक्ति करे और इसे प्राप्त करने की दिशा में कार्रवाई करें. वहीं सहायक समाहर्ता को निर्देश दिया कि चुनाव के मद्देनजर जिले के सभी कर्मियों की सूची शीघ्र मांग कर उसे सूचीबद्ध कराना सुनिश्चित करें.