बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुरः प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण मुक्त अभियान, कई जगह चला बुलडोजर

मुजफ्फरपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग से अतिक्रमण हटाने को लेकर रोड पर अवैध रूप से पार्क किए गए ट्रक, बस और गाड़ियों को जब्त किया गया. साथ ही एनएच पर संचालित कई गैरेज को तोड़ दिया गया.

muzaffarpur
muzaffarpur

By

Published : Dec 12, 2020, 7:02 PM IST

मुजफ्फरपुरः शहर में सड़क जाम की समस्या को दूर करने के लिए प्रशासन के तेवर सख्त हो गए हैं. मुजफ्फरपुर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अब जिला प्रशासन और नगर निगम ने कमर कस ली है. शहर से गुजरने वाले प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग से अतिक्रमण हटाने और अवैध पार्किंग को लेकर प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इसी क्रम में कई इलाकों में प्रशासनिक बुलडोजर चला.

ट्रक, बस और गाड़ियों को किया गया जब्त
शहर के सटे बाहरी हिस्से चांदनी चौक के सर्विस लेन, भगवानपुर चौक से सुधा डेयरी तक अतिक्रमण हटाने को लेकर विशेष अभियान चलाया गया. प्रशासन की यह कारवाई अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगी. इसमें रोड पर अवैध रूप से पार्क किए गए ट्रक, बस और गाड़ियों को जब्त किया गया. साथ ही अवैध निर्माण को लेकर बुलडोजर भी चलाया गया.

देखें रिपोर्ट

"सर्विस लेन को मोटर गैराज वालों और ट्रांसपोर्टरों ने जाम कर अवैध पार्किंग बना लिया था. इस वजह से हाइवे पर जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. इसे लेकर आज विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की गई है."- कुंदन कुमार, एसडीओ पूर्वी

अतिक्रमण मुक्त अभियान

एक सप्ताह तक चलेगा अतिक्रमण मुक्त अभियान
बता दें कि अतिक्रमण मुक्त अभियान के दौरान भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था. इसका नेतृत्व एसडीओ पूर्वी कुंदन कुमार कर रहे हैं. यह अभियान अगले एक सप्ताह तक शहर में जारी रहेगा. प्रशासन शहरवासियों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details