मुजफ्फरपुरः शहर में सड़क जाम की समस्या को दूर करने के लिए प्रशासन के तेवर सख्त हो गए हैं. मुजफ्फरपुर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अब जिला प्रशासन और नगर निगम ने कमर कस ली है. शहर से गुजरने वाले प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग से अतिक्रमण हटाने और अवैध पार्किंग को लेकर प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इसी क्रम में कई इलाकों में प्रशासनिक बुलडोजर चला.
ट्रक, बस और गाड़ियों को किया गया जब्त
शहर के सटे बाहरी हिस्से चांदनी चौक के सर्विस लेन, भगवानपुर चौक से सुधा डेयरी तक अतिक्रमण हटाने को लेकर विशेष अभियान चलाया गया. प्रशासन की यह कारवाई अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगी. इसमें रोड पर अवैध रूप से पार्क किए गए ट्रक, बस और गाड़ियों को जब्त किया गया. साथ ही अवैध निर्माण को लेकर बुलडोजर भी चलाया गया.