मुजफ्फरपुर: जिले के पारू थाना के फंदा गांव में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति को सांप से खेलना महंगा पड़ा गया. नशे में चूर रामनाथ सिंह नाम के व्यक्ति को सांप ने काट लिये जिससे उसकी मौत हो गई.
मुजफ्फरपुर: नशे में चूर होकर विषैले सांप से खेलना पड़ा महंगा, नशेड़ी की मौत - Death of addicts
घर के पास सांप को चूमने और उससे खेलने के दौरान सांप ने उसे कई बार डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
muzaffarpur
मामले का सबसे दिलचस्प पहलू ये है कि मृतक की नशे में जहरीले साप से खिलवाड़ करने की पूरी घटना को एक ग्रामीण ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया है, जो अब तेजी से वायरल भी हो रहा है.
नशे में सांप घर ले आया
जानकारी के अनुसार पारू के फंदा निवासी रामनाथ सिंह खेत में गए थे. उधर ही नशा करने के बाद एक विषैला सांप पकड़ लिया और उसे गले में लपेट कर घर ले आये. घर के पास सांप को चूमने और उससे खेलने के दौरान सांप ने उसे कई बार डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई.