मुजफ्फरपुर: 2020 बिहार विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करने वाले रामसूरत राय मंत्री बनने के बाद पहली बार मुजफ्फरपुर पहुंचे. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.
मुजफ्फरपुर: मंत्री बनने के बाद पहली बार पहुंचे रामसूरत राय का स्वागत, कहा- किसानों की समस्याएं करेंगे दूर - किसानों की समस्याएं करेंगे दूर
मंत्री बनने के बाद पहली बार मुजफ्फरपुर पहुंचे रामसूरत राय का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. मंत्री ने कहा कि जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना बड़ी चुनौती है. लेकिन इसकी पूरी कोशिश की जाएगी.
उम्मीदों पर उतरेंगे खरा
मुजफ्फरपुर पहुंचे रामसूरत राय ने कहा कि जनता ने उन्हें बड़ी जवाबदेही दी है. जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि उन्हें नीतीश मंत्रिमंडल में भूमि सुधार और राजस्व जैसे महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेवारी मिली है जो आम लोगों का विभाग माना जाता है.
किसानों की समस्याएं करेंगे दूर
किसानों की समस्याओं के सवाल पर मंत्री ने कहा किबिहार के किसानों की समस्याओं का निराकरण करने का पूरा प्रयास करेंगे. जमीन संबंधी जुड़े मामलों पर रामसूरत राय ने कहा कि एनडीए सरकार में किसानों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जो भी समस्याएं होंगी उसे एक-एक दूर किया जाएगा.