बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Muzaffarpur News: हत्याकांड का आरोपी अस्पताल से फरार, दोबारा पकड़ने के लिए पुलिस कर रही छापेमारी - मुजफ्फरपुर में बंदी फरार

बिहार के मुजफ्फरपुर में बंदी फरार का मामला सामने आया है. हत्याकांड में न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपी के सीने में दर्द की शिकायत पर उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. जहां से पुलिस को चकमा देकर वह फरार हो गया. पुलिस फिर से आरोपी कि गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 4, 2023, 10:08 PM IST

मुजफ्फरपुरःबिहार के मुजफ्फरपुर हत्याकांड का आरोपीफरार (Muzaffarpur murder accused absconding) हो गया. आरोपी के फरार होने की सूचना के बाद से पुलिस के हाथ-पैर फुलने लगे हैं. फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है. जानकारी के अनुसार आरोपी को सेंट्रल जेल से इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां से वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. आरोपी के फरार होने के कारण पुलिस की सख्ती पर सवाल उठने लगा है.

यह भी पढे़ंःBettiah News: सामुदायिक भवन खाली कराने गये अधिकारियों पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, बैरंग लौटे

तबीयत बिगड़ने पर कराया था भर्तीः फरार आरोपी की पहचान सिवाईपट्टी थाना के चतुरसी गांव निवासी कृष्णा मुरारी कुमार के रूप में हुई है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उक्त आरोपी को हत्याकांड में न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. जहां तबीयत बिगड़ने के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. इलाजरत बंदी के भगाने की सूचना पूरे प्राशनिक महकमे में हड़कंप मचा दिया है.

मीनापुर हत्याकांड का है आरोपीः जानकारी के अनुसार आरोपी कृष्णा मुरारी कुमार जिले के मीनापुर में हुई हत्या का आरोपी है. गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. वह एसकेएमसीएच से फरार हो गया है. केंद्रीय कारा प्रशासन के अनुसार उसे छाती में दर्द हो रहा था. तबियत बिगड़ने के बाद जेल के डॉक्टर के अनुसंसा पर बेहतर इलाज़ के लिए सदर अस्पताल में 29 मार्च को भेजा गया था. जहा से डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज में बेहतर इलाज के लिए 3 अप्रैल रेफर किया था. जहां उसका इलाज चल रहा था. इलाज़ के दौरान मंगलवार को वह अचानक फरार हो गया.

अब तक नहीं हुई गिरफ्तारीः इलाजरत बंदी के भागने की सूचना के बाद पूरे प्रशासनिक विभाग में हड़कंप मचा है. पुलिस की टीम आरोपी को दोबारा गिरफ्तार करने के लिए लगातार छामेमारी कर रही है, लेकिन लेकिन सुबह से शाम हो गई. पुलिस को इस मामले में सफलता नहीं मिली है. मंगलवार की शाम तक पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. पुलिस चौकसी में आरोपी अस्पताल से फरार हो गया, जिससे पुलिस की सख्ती पर भी सवार उठने लगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details