मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर में अपराध (Crime In Muzaffarpur) की घटनाएं इन दिनों लगातार हो रही है.जिले के बरूराज थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित युवक को गिरफ्तार (Accused Of Misdeed Arrested In Muzaffarpur) कर लिया है.
ये भी पढ़ें-गोपालगंज में अपहृत छात्रा का शव 6 दिन बाद मिला, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि युवक ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इस घटना के बाद बच्ची ने घर आकर परिजनों को सारी बातें बताई. जिसके बाद परिजनों ने स्थानीय थाने में युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया.