बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Muzaffarpur News: सकरी मन में जहर डालकर मछली मारने को लेकर तनाव, जांच में जुटी पुलिस

मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) से एक तलाब में जहर डालकर मछली मारने की घटना सामने आ रही है. वहीं, इस मामले को लेकर जलकर से जुड़े स्थानीय मछुआरों में तनाव और आक्रोश का माहौल है.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर

By

Published : Jun 13, 2021, 9:35 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले के सकरी मन में दबंगों और बिचौलियों द्वारा जबरदस्ती तलाब के पानी में जहर डालकरमछली मारने से सम्बंधित शिकायत मिली है. वहीं, इस मामले को लेकर जलकर से जुड़े स्थानीय मछुआरों में तनाव और आक्रोश का माहौल है. लिहाजा बंदरा मत्स्यजीवी सहयोग समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार ने हत्था ओपी को आवेदन देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें-जानिए बिहार में कहां पर 'मछली के मूड़ा' के लिए चले लाठी-डंडे

जहर डालकर मछली मारने का आरोप
आवेदन में शिकायत की गई है कि जहर डालकर मछली मारने से रोका जा रहा है तो सहयोग समिति के मंत्री और कैबिनेट के लोगों की ओर से धमकी दी जा रही है, जबकि इस तरह से जहर डालकर मछली मारना कानूनी अपराध है. सकरी मन के पानी में जहर डालने से माल-मवेशी और जान माल को खतरा है. मछली खाने वाले भी बीमार हो सकते हैं.

जांच में जुटी पुलिस
आवेदक ने हत्था ओपी थाना पुलिस से जहर डालकर मछली मारने से रोकने की मांग की है. आवेदन पर कार्यकारिणी सदस्य रामबाबू सहनी के भी हस्ताक्षर हैं. इस संदर्भ में हत्था ओपी के अध्यक्ष शमीम अख्तर ने बताया कि आवेदन मिला है. आवश्यक छानबीन और कार्रवाई की जा रही है.

ग्रामीणों को हो सकता था नुकसान
गांव का यह तालाब आम लोगों की निस्तारी के भी काम आता है. तालाब का पानी जहरीला होने से ग्रामीणों को जान-माल का भारी नुकसान हो सकता है. वे चर्मरोग या अन्य बीमारियों के शिकार हो सकते हैं. तालाब का पानी पीने से मवेशियों की जान भी जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details