बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: कटरा दुष्कर्म कांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार - जिला बाल कल्याण समिति

बीते 13 नवम्बर को राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा पीड़िता से मिली. जिसके बाद पीड़िता और उसके परिजनों को सुरक्षा मुहैया कराई गई.

डिजाइन इमेज

By

Published : Nov 17, 2019, 7:53 PM IST

मुजफ्फरपुर:चर्चित कटरा दुष्कर्म कांड मामले के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी मौलाना मोहम्मद मकबूल को उसके घर से हिरासत में लिया है. अन्य आरोपी मिस्त्री मोहम्मद शोएब फिलहाल फरार चल रहा है. यह कार्रवाई महिला थाना पुलिस की टीम ने की है. सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह ने पूरी जानकारी दी.

सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया में महिला थाना पुलिस की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान मौलाना मोहम्मद मकबूल अपने घर में था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले के दूसरे आरोपी की भी गिरफ्तारी की जाएगी.

सिटी एसपी ने दी जानकारी

क्या है मामला?
दरअसल, मुजफ्फरपुर के कटरा में ग्रामीणों ने मस्जिद में नमाज अता करने के लिए मौलाना मकबूल को रखा था. मौलाना मकबूल मूल रूप से सीतामढ़ी जिले का रहने वाला है. वह सात सालों से कटरा जिले में रह रहा था. उसने 15 वर्षीय किशोरी के साथ एक बार नहीं बल्कि कई बार दुष्कर्म को अंजाम दिया. जिसके बाद वह गर्भवती हो गई. पीड़िता बिन ब्याही मां बनने का दंश झेलने लगी. समाज की ओर से उसे अपने 2 माह के बच्चे को बेचने का दबाव बनाया जा रहा था.

यह भी पढ़ें:अयोध्या फैसला : AIMPLB दाखिल करेगा पुनर्विचार याचिका, मस्जिद के लिए दूसरी जगह मंजूर नहीं

महिला आयोग ने लिया संज्ञान
मामला प्रकाश में आते ही बाद बीते 13 नवम्बर को राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा पीड़िता से मिली. जिसके बाद पीड़िता और उसके परिजनों को सुरक्षा मुहैया कराई गई. इस केस में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग भी संज्ञान ले चुका है. जिला बाल कल्याण समिति ने भी पीड़िता का बयान लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details