मुजफ्फरपुर: जिले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बिहार विश्वविद्यालय में परीक्षा नियंत्रक का पुतला दहन किया. शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष पुष्कर सिंह के नेतृत्व में छात्रों ने प्रदर्शन किया. वहीं, बिहार विश्वविद्यालय परिसर में विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार का पुतला दहन कर विरोध किया गया.
ABVP ने बिहार विश्वविद्यालय में परीक्षा नियंत्रक का फूंका पुतला, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
मुजफ्फरपुर में बिहार विश्वविद्यालय परिसर में परीक्षा परिणाम घोषित करने में हो रही देरी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार का पुतला दहन किया.
'परीक्षा परिणाम घोषित करने में हो रही देरी'
वहीं, इस दौरान विश्वविद्यालय अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्नातकोत्तर सत्र 2018- 20 की परीक्षाएं हुए 11 महीने से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन परीक्षा परिणाम अभी तक घोषित नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि परिणाम प्रकाशित करने में आखिर इतनी देरी क्यों हो रही है. इसके साथ ही कई चीजों में फीस बढ़ोतरी की जा रही है और इसमें व्यापक भ्रष्टाचार भी है.
किया जाएगा उग्र आंदोलन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेताओं ने कहा कि विश्वविद्यालय के कारण लगभग सभी सत्र काफी देरी से चल रहे हैं. जिससे छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है. उन्हंने कहा कि इसके खिलाफ अब आगे और उग्र आंदोलन किया जाएगा.