मुजफ्फरपुर:जिले में आपसी विवाद के चलते दो गुटों के बीच फायरिंग हुई है. गोलीबारी की इस वारदात में एक को गोली लग गई है. इस दौरान बमबाजी की खबर भी सामने आ रही है. हुई बमबाजी में एक बाइक जलकर राख हो गई है. मामले के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोषियों की गिरफ्तारी में जुट गई है.
मुजफ्फरपुर: बाइक रोककर मारी गोली, फिर फेंका बम - बिहार में क्राइम
अपराधियों ने जय प्रकाश की बाइक पर बम फेंक दिया. इस बमबाजी से उसकी बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गई. मामले के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.
मामला मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के शेखपुर गांव का है. यहां दो गुटों के बीच विवाद चल रहा था. इसी विवाद के चलते सोनू अपने दोस्त जय प्रकाश के साथ मार्केट जा रहा था कि तभी पहले से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने दोनों को घर के कुछ ही दूरी पर रोक लिया. दोनों के बीच पहले तो जमकर कहासुनी हुई. उसके बाद अपराधियों ने सोनू पर गोली चला दी. जो उसके बाए पैर में लग गई.
अपराधियों के पास था बम...
वहीं, अपराधियों ने जय प्रकाश की बाइक पर बम फेंक दिया. इस बमबाजी से उसकी बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गई. मामले के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. सूचना मिलते ही मौका-ए-वारदात पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. मौके पर टाउन डीएसपी राम नरेश पासवान दल बल के साथ मौजूद हैं.