मुजफ्फरपुर:जिले के कटरा थाना क्षेत्र धनौर गांव के बगीचे में पेड़ से लटका युवक का शव बरामदकिया गया है. वहीं, स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान भजन कुमार के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें-सिवान: इस्लामिया चंवर के पास से युवक का शव बरामद, सिर में मारी गई है गोली
युवक का शव बरामद
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि धनौर के ग्रामीण गुरुवार की सुबह जब गांव के बाहर शौच करने गए थे. इसी दौरान कुछ लोगों ने एक पेड़ से रस्सी के सहारे लटके हुए एक युवक के शव को देखा. जिसके बाद इस मामले की सूचना कटरा पुलिस को दी गई.
जांच में जुटी पुलिस
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक बाइक बरामद की है. इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने बताया कि युवक पिछले दो दिनों से घर से गायब था. जिसके बाद इसकी मौत की सूचना मिली. वहीं, पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध बताया जा रहा है. ऐसे में पुलिस इस मामले में आत्महत्या और हत्या दोनों एंगेल से जांच करने में जुटी है.