मुजफ्फरपुर: जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के कमरथु के क्वारंटाइन सेंटर में गुरुवार की रात में एक युवक ने अपने आप को आग के हवाले कर दिया. गंभीर रूप से जले उस युवक को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. वहीं, इस घटना के बाद क्वारंटाइन सेंटर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
मुजफ्फरपुर के क्वारंटाइन सेंटर में एक युवक ने खुद को लगाई आग - मुजफ्फरपुर प्रशासन
पीड़ित युवक का इलाज मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में चल रहा है. वहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
क्वारंटाइन सेंटर
बताया जा रहा है कि एक युवक कुछ ही दिन पहले मुंबई से लौटा था. उसके ससुराल वालों ने उसे जबरन क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती करा दिया, जिससे परेशान होकर युवक ने खुद को आग के हवाले कर दिया, जिससे वो बुरी तरह से जल गया. सभी वहां डर से चिल्लाने लगे. लोगों ने इस घटना की सूचना मुखिया और पुलिस को दी.
प्रशासन ने साधी चुप्पी
पीड़ित युवक का इलाज मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में चल रहा है. वहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, प्रशासन इस मामले पर कुछ भी बोलने से बच रहा है.
Last Updated : May 22, 2020, 12:44 PM IST