बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जहरीली शराब पीने की आशंका - Death of a person by drinking poisonous liquor

सरैया में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. गांव में चर्चा है कि जहरीली शराब पीने के कारण उसकी मौत हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

a person dies after drinking poisonous liquor in Muzaffarpur
a person dies after drinking poisonous liquor in Muzaffarpur

By

Published : Mar 24, 2021, 7:24 AM IST

मुजफ्फरपुर:सरैया थाना क्षेत्र के रेवा सहिलापट्टी गांव में जहरीला पदार्थ पीने से एक व्यक्ति किशोर सहनी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इससे गांव में जहरीली शराब पीने से उस व्यक्ति की मौत होने की चर्चा है.

ये भी पढ़ें- पूर्णिया सेंट्रल जेल में कैदी की संदेहास्पद मौत, सवालों के घेरे में जेल प्रशासन

ग्रामीणों ने बताया कि किशोर सहनी पास के गांव में स्थित एक शराब भट्ठी पर शराब पीने के लिए गया था. वहीं, से लौटने के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, इस घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि वह गांव के ही पास एक ताड़ी दुकान पर ताड़ी पीने के लिए गया था. इसी दौरान बेहोश होकर गिर पड़ा. आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

a person dies after drinking poisonous liquor in Muzaffarpur

जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में एसएसपी जयन्त कांत ने कहा कि एक व्यक्ति की मौत की जानकारी मिली है. लेकिन जहरीली शराब के कारण उसकी मौत हुई, इसकी पुष्टी नहीं हुई है. हालांकि मामले की जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details