मुजफ्फरपुर: कांटी थाना क्षेत्र के सूरतपुर में कचरा फेंकने से मना करना एक व्यक्ति को काफी महंगा पड़ गया. इस मामूली सी बात से नाराज कुछ दबंगों ने बेरहमी से पीट-पीटकर उसकी जान ही ले ली. वहीं, घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है.
ये भी पढ़ें- मधुबनी में तेज रफ्तार का कहर, बाइक सवार 2 की मौत, एक घायल
मृतक की पहचान सूरतपुर गांव के निवासी 35 साल के शिवनाथ ठाकुर के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि कुछ युवक गांव में स्थित स्कूल के मैदान में पार्टी कर रहे थे. इसी दौरान युवकों ने चिकेन बनाने के बाद पूरा कचरा शिवनाथ के दरवाजे के सामने फेंक दिया. शिवनाथ ने इसका विरोध किया और कचरा फेंकने से मना किया.
परिजनों में मातम का माहौल कार्रवाई में जुटी पुलिस
इसी बात से नाराज युवकों ने शिवनाथ की बैट, विकेट और ईंट से बेरहमी से पिटाई कर दी. इससे मौके पर ही उसी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया.