मुजफ्फरपुर: जिले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के चांदनी चौक के पास एक कचरा गोदाम में मंगलवार के देर रात से भीषण आग लगी हुई है. करीब 9 घंटे बीत जाने के बावजूद भी आग पर काबू नहीं पाया गया है. स्थानीय लोगों की सूचना पर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने की लगातार कोशिश कर रही है.
आग धीरे-धीरे विकराल रूप लेते जा रही है. इससे स्थानीय लोग दहशत में हैं. इलाके के लोगों ने घर खाली कर दिया है. बताया जाता है कि मंगलवार की रात करीब 11 बजे अचानक कचरा गोदाम में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया. अग्निशमन विभाग की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी हुई है. लेकिन टीम को अभी तक कामयाबी नहीं मिली है.