बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दस हजार थमाकर 90 हजार ले उड़े उचक्के, स्थानीय थाने में मामला दर्ज - bank loot

पुलिस ने जांच के क्रम में सीसीटीवी फुटेज खंगाली है, जिसमें एक संदिग्ध युवक की पहचान हुई है. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस के पदाधिकारी ने बैंक पहुंच कर मामले की पड़ताल की.

मीडिया से बात करती पीड़िता

By

Published : Mar 27, 2019, 11:10 AM IST

मुजफ्फरपुर:जिले के चैपमेन हाई स्कूल की महिला आदेशपाल के साथ ठगी का मामला सामने आया है. दरअसल महिला आदेशपाल को बदमाशों ने दस हजार रुपये थमाकर 90 हजार रुपये चंपत कर लिये हैं. महिला ने दो लाख रुपये बैंक से निकाले थे.
इस मामले के संबंध में आरती कुमारी ने नगर थाने में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर कराई है. बैंक के सीसीटीवी में एक संदिग्ध कैद हो गया है. जिसकी पहचान पीड़िता ने की है.

मामले की जानकारी देती पीड़िता

पूरा मामला
महिला ने बताया कि वह मूलरूप से सीतामढ़ी के बैरगनिया थाना के साहू नगर अंशोगी की रहने वाली है. वर्तमान में रामबाग चौरी में रह रही है. मंगलवार को वह मोतीझील स्थित एसबीआई की कल्याणी शाखा से दो लाख रुपये कर्जदारों को देने के लिए निकालने गई थी. इस बीच एक युवक आया और बड़े नोट दिखाकर छोटा नोट ले उड़ा. उचक्कें ने दो हजार के चार और 100 के 20 नोट थमा दिए और इसके बदले पांच सौ के नोट के दो बंडल जो कि कुल एक लाख रुपये थे वह लेकर नौ दो ग्यारह हो गया. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस के पदाधिकारी ने बैंक पहुंच कर मामले की पड़ताल की.

तफ्तीश में जुटी पुलिस
बहरहाल, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. पुलिस ने जांच के क्रम में सीसीटीवी फुटेज खंगाली है, जिसमें एक संदिग्ध युवक की पहचान हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details