मुजफ्फरपुर: पंजाब के अमृतसर तस्करी कर ले जाए जा रहे 9 बच्चों को मुक्त कराया गया है. मौके से दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सभी बच्चों को न्यू जलपाईगुड़ी से अमृतसर जाने वाली कर्मभूमि एक्सप्रेस से मुक्त कराया है. बताया गया कि कर्मभूमि एक्सप्रेस में भीड़ अधिक होती है, इसलिए तस्करों ने सभी बच्चों को ट्रेन के जनरल बोगी में डाला था.
कर्मभूमि एक्सप्रेस से 9 बच्चों का रेस्क्यू: फिलहाल 9 नाबालिगों को रेस्क्यू किया गया है. सभी बच्चे बिहार और पश्चिम बंगाल के रहने वाले बताए गए है. सभी बच्चों की उम्र लगभग 12 से 16 साल के बीच है. गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि सभी को अमृतसर में एक चावल फैक्ट्री में काम कराने के लिए ले जा रहे थे. फिलहाल पुलिस ने सभी बच्चों को चाइल्डलाइन के हवाले सौंप दिया है.
दो बच्चा तस्कर गिरफ्तार:मुजफ्फरपुर आरपीएफ प्रभारी मनीष कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार मानव तस्कर को कर्मभूमि एक्सप्रेस से पकड़ा गया है. इसमें पश्चिम बंगाल के पश्चिम मनोहरपुर जिले के रायगंज थाना क्षेत्र के राजेश मुर्मू व बिहार के मधेपुरा जिला के आलमनगर थाना के इटहरी लाल बादशाह निवासी अखिलेश कुमार शामिल हैं. बताया की समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर के लिए स्कॉर्ट टीम चढ़ी थी. स्कॉर्ट टीम एक-एक बोगी की जांच कर रही थी, इसी दौरान सभी पकड़े गए.
"गिरफ्तार तस्करों को रेल पुलिस के हवाले कर दिया गया है. उनके खिलाफ जीआरपी ने एफआईआर दर्ज कर ली है. पूछताछ के बाद इसके नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है. बच्चों की उम्र 12 से 16 वर्ष के बीच है, उन्हें रेस्क्यू किया गया है. सभी को अमृतसर में एक चावल फैक्ट्री में काम के लिए ले जा रहे थे. सभी बच्चो को चाइल्डलाइन को सौंप दिया गया है."-मनीष कुमार, आरपीएफ प्रभारी
पढ़ें:Child Trafficking बिहार के लिए बन रही बड़ी समस्या, बच्चों का बचपन कैसे होगा सुरक्षित