मुजफ्फरपुर: होली पर्व को लेकर जिला पुलिस ने शराब के खिलाफ अभियान चला रखा है. पुलिस ने अहियापुर के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब के साथ 9 तस्करों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें:पटना: नौबतपुर से भारी मात्रा में देसी शराब के साथ 10 लोग गिरफ्तार
होली को लेकर विशेष अभियान
मुजफ्फरपुर पुलिस ने शराब कारोबारियों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया है. इस छापेमारी का नेतृत्व नगर डीएसपी राम नरेश पासवान ने किया. शराब माफियाओं की निशानदेही पर अहियापुर क्षेत्र के एक निजी अस्पताल से लेकर सरपंच के घर और दुकानों की सघन तलाशी ली गई. इस दौरान पुलिस को कई अहम सफलता भी मिली. पुलिस ने आधा दर्जन वाहनों के साथ लाखों रुपए के शराब के साथ 9 धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है.
शराब के खिलाफ अभियान चलाती पुलिस इसे भी पढ़ें:पटना: पूर्व मध्य रेलवे ने लॉन्च किया एक खास ऐप, किसान और व्यापारियों को मिलेगा लाभ
9 धंधेबाज गिरफ्तार
नगर डीएसपी राम नरेश पासवान ने कहा कि शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा. अहियापुर क्षेत्र से 9 शराब कारोबारियों को पुलिस ने पकड़ा है. कई गाड़ियां भी बरामद की गई है.