बिहार

bihar

डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में 8 छात्र कोरोना पॉजिटिव, परीक्षा और क्लास स्थगित

By

Published : Apr 1, 2021, 8:41 PM IST

Updated : Apr 2, 2021, 9:58 AM IST

डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में 8 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इस वजह से विवि में होने वाले क्लासेस और परीक्षा को स्थगित कर दिया गया. वहीं, छात्रों के कोरोना जांच में स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की ओर से भी हर तरह का सहयोग विश्वविद्यालय को मिल रहा है.

8 student found corona positive in Dr. Rajendra Prasad Central Agricultural University
8 student found corona positive in Dr. Rajendra Prasad Central Agricultural University

मुजफ्फरपुर:डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय (समस्तीपुर) में 8 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद एहतियात के तौर पर सभी परीक्षाओं को 12 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. इसके साथ ही सभी क्लासेस को रविवार तक के लिए बंद कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने लिया कोरोना वैक्सीन, कहा- कोरोना को मात देना है तो वैक्सीन जरूर लें

विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव छात्रों को विश्वविद्यालय के अस्पताल में डाक्टरों के निर्देश पर आइसोलेशन में रखा गया है. हर तीन घंटे पर उनके स्वास्थ्य की जांच डॉक्टर कर रहे हैं. हालांकि सभी छात्र अभी स्वस्थ हैं. उनमें कोरोना का कोई लक्षण नहीं है. लेकिन इन छात्रों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद सभी छात्रों का सौ-सौ का ग्रुप बनाकर कोरोना जांच की जा रही है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से किया जा रहा मदद
इसके अलावा कुलपति ने बताया कि छात्रों के कोरोना जांच में स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की ओर से हर तरह का सहयोग विश्वविद्यालय को मिल रहा है. स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों ने किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने में पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिया है. वहीं, कुलपति डॉ. रमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने छात्रों के माता-पिता को एक पत्र लिखकर भरोसा दिलाया है कि यहां पर सभी छात्रों का पूरा ख्याल रखा जा रहा है और उन्हें घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है.

Last Updated : Apr 2, 2021, 9:58 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details