बिहार

bihar

मुजफ्फरपुर: हथियार के साथ 8 आरोपी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

मुजफ्फरपुर जिले में पुलिस ने 4 अलग-अलग मामले में 8 आरोपियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.

By

Published : Jan 3, 2021, 10:54 PM IST

Published : Jan 3, 2021, 10:54 PM IST

Muzaffarpur
Muzaffarpur

मुजफ्फरपुर: पुलिस को एक बार फिर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल आठ आरोपियों को हथियार और चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार पकड़े गए सभी आरोपी लूटपाट और छिनतई गिरोह के सदस्य हैं.

जानकारी के अनुसार, जिला पुलिस को कथैया थाना क्षेत्र के रामपुर भेड़ियाही में मिली है. जहां एक टेंट हाउस से लाखों का सामान गायब करने वाले चोरों के एक गिरोह को पुलिस ने पकड़ा है. वहीं दूसरी सफलता तुर्की ओपी क्षेत्र से लूटे गए मोबाइल के साथ एक युवक को पुलिस ने दबोचा है. वहीं उसके घर के कमरे की तलाशी लेने के दौरान एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है.

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
वहीं तीसरी कामयाबी जिले के मोतीपुर पुलिस को मिली. जहां विशेष अभियान के तहता पुलिस ने ताला तोड़ते हुए दो चोरों को हथियार के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. साथ ही कांटी पुलिस ने एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को हथियार के साथ धर दबोचा है. दरअसल, जिले के सादातपुर ओवरब्रिज के निकट कुछ हत्या और लूटपाट की नियत से कुछ आरोपियों के इकट्ठा होने की गुप्त जानकारी पुलिस को मिली थी. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल पर छापेमारी की और तीन आरोपी को धर दबोचा.

एसपी ने दी जानकारी
वहीं पूरे मामले को लेकर एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि इनमें से तीन अपराधियों का ताल्लुक सीतामढ़ी से है. जो हाईवे पर लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे. उन्होंने कहा कि इन आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details