मुजफ्फरपुर : बिहार में फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर में 70 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है. पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद यह कार्रवाई हुई है. स्वास्थ्य विभाग पर यह चाबुक चला है.
ये भी पढ़ें - Muzaffarpur Police ने जारी किया आधिकारिक मेल आईडी..अब सीधे ईमेल से की जाएगी कंप्लेन
मुजफ्फरपुर में 70 कर्मचारी बर्खास्त : बताया जाता है कि जिन 70 कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया है उसमें से 40 पहले ही रिटायर्ड हो चुके हैं. ऐसे में उनकी पेंशन को तत्काल प्रभाव से रोक दी गयी है. जानकारी के अनुसार यह नियुक्तियां 1980 और 1990 के आसपास हुईं थीं. इस कार्रवाई के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. कई ऐसे लोग जो इस तरह से नौकरी कर रहे हैं उनकी जान हलक में अटकी हुई है.
''अदालत के निर्देशानुसार और स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारी द्वारा जारी आदेश के बाद यह कार्रवाई की गई है. इस संबंध में राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय को सूचित कर दिया गया है.''- उमेश चंद्र शर्मा, सिविल सर्जन, मुजफ्फरपुर
HC के आदेश पर हुई कार्रवाई :जानकारी के अनुसार वर्ष 1980 से 1990 के बीच इस तरह से फर्जी/जाली प्रमाणपत्र के आधार पर नियुक्तियां हुई थी. 70 में से 11 आरडीडी ऑफिस से बहाल हुए थे और 59 लोगों की बहाली सिविल सर्जन कार्यालय से हुई थी. ऐसे में शिकायत मिलने के बाद 5 सदस्यीय टीम का गठन किया गया. जांच रिपोर्ट सौंपने के बाद हाईकोर्ट का आदेश हुआ कि सभी को हटा देना चाहिए. इसके बाद विभाग की ओर से भी आदेश दिया गया.