बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से बदमाशों ने 7.35 लाख लूटे - साहेबबगंज शाखा के प्रबंधक चंदन कुमार सिंह

घटना की पुष्टि करते हुए सरैया के एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. आसपास के थाना क्षेत्र में नाकेबंदी कर अपराधियों की तलाश जारी है.

एनिमेटेड इमेज

By

Published : Aug 22, 2019, 5:04 PM IST

मुजफ्फरपुर:बेखौफ बदमाशों ने जिले में एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है. देवरिया थाना क्षेत्र से अपराधियों ने सरेआम एक फाइनेंस कर्मी से 7 लाख 36 हजार लूट लिया. मामला देवरिया थाना क्षेत्र के कर्पूरी चौक स्थित नहर के पुल के पास का है.

पूरा मामला
तीन बाइक सवार बदमाशों ने कार सवार कर्मियों को घेरकर वारदात को अंजाम दिया. दरअसल, कंपनी के साहेबगंज शाखा के प्रबंधक चंदन कुमार सिंह और उनके कर्मी अलग-अलग गांव से रुपये की वसूली कर साहिबगंज लौट रहे थे. इस दौरान अपराधियों ने पिस्टल लगाते हुए कार को आगे से घेर लिया. उसके बाद उन्होंने दरवाजा खुलवाकर कार में रखा रुपयों से भरा बैग लूट लिया और नहर के पुल के रास्ते भाग निकले.

एसडीपीओ ने की मामले की पुष्टि
घटना की पुष्टि करते हुए सरैया के एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. आसपास के थाना क्षेत्र में नाकेबंदी कर अपराधियों की तलाश जारी है. एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि प्रबंधक की ओर से एफआईआर के लिए आवेदन दिया गया है. अपराधियों की पहचान की जा रही है. डेरा देवरिया के अलावा साहिबगंज के कई इलाकों में छापेमारी की जा रही है.

हाल ही में घटी थी दो घटनाएं
बता दें कि फाइनेंस कर्मियों के साथ हाल के दिनों में कई लूट की घटना घटी है. करीब 6 महीने पहले ही पूर्व दर्पणी में 10,000 रुपये और इससे पहले मोहम्मदपुर में भी इसी फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 10,000 की लूट हुई थी. मंगलवार की घटना को कंपनी कर्मी के साथ देवरिया में तीसरी बार घटित हुई वारदात बताई जा रही है. पुलिस को शक है कि कोई आसपास का गिरोह ही वारदात को अंजाम दे रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details