मुजफ्फरपुरः होली का त्योहार नजदीक आते ही शराब तस्करकाफी सक्रिय हो गए हैं. तस्कर अपने कारोबार को संचालित करने के लिए कई हथकंडे अपना रहे हैं. इसी क्रम में अब लग्जरी गाड़ियों से शराब की तस्करी करने का खुलासा हुआ है. मामला मनियारी थाना क्षेत्र का है. यहां से उत्पाद विभाग की टीम ने तीन लग्जरी गाड़ियों को शराब की खेप साथ पकड़ा है.
600 लीटर विदेशी शराब बरामद
बताया जा रहा है कि उत्पाद विभाग की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करके तीन लग्जरी गाडियों को शराब के खेप साथ पकड़ा है. उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान 600 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है. टीम गाड़ी के मालिक और अन्य जानकारी जुटाने में जुटी हुई है.
चलाया जा रहा विशेष अभियान
गौरतलब है की जिले के कटरा और मनियारी थाना क्षेत्र में जहरीला शराब से कई लोगो की मौत हो गयी थी. इसके बाद पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम संयुक्त रूप से शराब के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है. मद्य निषेद की अलग अलग टीम सभी जगह सघन छपेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ेःकोरोना की स्थिति से निपटने के लिए है पर्याप्त तैयारी- डॉ. मनोज कुमार सिन्हा
चार लोगों की गिरफ्तारी
अवर निरीक्षक उत्पाद दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि मनियारी के झिपकि चौक के पास से तीन लग्जरी गाड़ी में शराब पकड़ी गयी है. सभी पर शराब लोड है. इसके साथ ही अलग-अलग जगहों से भी शराब के साथ चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम शराब तस्करों पर नकेल कसने में जुटी हुई है.