मुजफ्फरपुर: जिले के NH-28 पर कांटी थाना की गश्ती जीप और पिकअप वैन में भिड़ंत हो गई. इस घटना में चार पुलिसकर्मी समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मुजफ्फरपुर: गश्ती जीप और पिकअप वैन में भिड़ंत, 4 पुलिसकर्मी समेत 6 लोग घायल - मुजफ्फरपुर में सड़क हादसा
मुजफ्फरपुर जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है. नेशनल हाईवे-28 पर गश्ती जीप और पिकअप वैन में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस सड़क हादसे में 4 पुलिसकर्मी समेत कुल 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
![मुजफ्फरपुर: गश्ती जीप और पिकअप वैन में भिड़ंत, 4 पुलिसकर्मी समेत 6 लोग घायल 6 people injured in road accident](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-06:06:01:1594082161-bh-muz-02-police-jeep-hadse-ka-shikar-avb-7209037-06072020222928-0607f-1594054768-406.jpg)
NH-28 पर आमने-सामने भिड़ंत
जिले में फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां कांटी थाना की पुलिस गश्ती वाहन और पिकअप वाहन की NH-28 पर आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस घटना में करीब 6 से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. इसमें थाना की गश्ती वाहन में मौजूद चार पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. फिलहाल सभी घायलों को कंटी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कर मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए भेज दिया गया है.
तेज बारिश के दौरान हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह हादसा कांटी के एनटीपीसी थर्मल पावर प्लांट के कालोनी गेट के पास हुआ है. तेज बारिश के दौरान थाना की गश्ती वाहन साइड लेन से हाईवे के मेन लेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान तेज बारिश और विजिबिलिटी कम होने की वजह से विपरीत दिशा से आ रही पिकअप वैन पुलिस जीप से टकरा गई.