मुजफ्फरपुर: पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पश्चिमी डीएसपी सैयद इमरान मसूद के नेतृत्व में करवाई में पुलिस ने अंतर जिला लुटेरागिरोह (तेलकटवा गिरोह) के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर सभी को गिरफ्तार किया है. वहीं, इनके पास से हथियार मोबाइल और लूटा हुआ अन्य सामान बरामद हुआ है.
यह भी पढ़ें -कैमूर: ड्यूटी पर झपकी ले रहे थे चौकिदार, 6 दुकानों से हजारों लूट ले गए चोर
गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी
दअरसल, बीते दिनों जिले के बरूराज में लूटपाट के दौरान ट्रक मालिक को गोली मार दी थी. इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई में जुटी हुई थी. इसी क्रम में बरुराज थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी में सफलता मिली है. जहां पुलिस ने लुटेरा गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है.