मुजफ्फरपुर:जिलेके मोतीपुर में हीरो एजेंसी में लूटपाट की घटना को विफल करने के बाद मंगलवार फिर पुलिस को दो बड़ी सफलताएं हाथ लगी है. जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वरूराज थाना क्षेत्र के फुलवरिया बाजार में बैंक लूट की योजना बना रहे तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
मुजफ्फरपुर पुलिस की सफलता, लूट की योजना बना रहे 6 अपराधी गिरफ्तार - बैंक लूट की योजना
मुजफ्फरपुर पुलिस ने लूट की योजना बना रहे दो अलग-अलग घटनाओं में आरोपियों की गिरफ्तारी की है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में अवैध हथियार भी बरामद किया है.
बता दें कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से तीन आग्नेयास्त्र और एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है. वहीं मुजफ्फरपुर पुलिस को दूसरी सफलता साहेबगंज के कथैया थाना क्षेत्र में मिली. जहां सिरिसिया में एक सीएसपी सेंटर को लूटने की योजना बना रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मुजफ्फरपुर पुलिस की बड़ी उपलब्धि
वहीं सीएसपी सेंटर को लूटने की योजना बना रहे आरोपियों के पास से भी पुलिस को दो पिस्टल, कुछ मोबाइल फोन और कारतूस बरामद किया गया है. इन दोनों घटनाओं के आरोपियों की गिरफ्तारी मुजफ्फरपुर पुलिस की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.