मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर में एक महिला की मौत (woman died in muzaffarpur) के बाद परिजनों ने गंभीर आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि कोरोना वैक्सीन लेने से महिला की मौत (Woman Dies After Taking Vaccine) हुई है. मामला जिले के औराई प्रखंड क्षेत्र के रामखेतारी गांव का है. जहां किशौरी पासवान की पत्नी कुंती देवी की मौत वैक्सीन लेने के तीन दिन बाद हो गई है.
ये भी पढ़ें:बिहार के औरंगाबाद में टीका लेने के बाद महिला की मौत होने पर चिकित्सकों के साथ मारपीट
परिजनों का मानना है कि 21 तारीख को कोरोना वैक्सीन का टीका लेकर पीएचसी की टीम पहुंची थी. वैक्सीन लेने को लेकर टीम ने काफी प्रेरित किया. महिला पहले से बीमार थी. उसे हार्ड की परेशानी थी, जिसकी वजह से महिला टीका लेना नहीं चाह रही थी. लेकिन पीएचसी के स्टाफ द्वारा दबाव दिया गया कि सुई लेना ही पड़ेगा और नहीं लेने पर परिवार के लोगों को सरकारी लाभ से वंचित कर दिया जाएगा.