मुजफ्फरपुर:बिहार में अचानक लोगों के बैंक खाते(Bank Account) में रुपये आने का सिलसिला जारी है. अचानक खाते में मोटी मोटी रकम आने और लोगों के करोड़पति बनने का मानो जैसे सिलसिला ही चल पड़ा है. कटिहार का मामला अभी चर्चा में बना हुआ था, इसी बीच अब मुजफ्फरपुर जिले (Muzaffarpur) से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है. यहां एक बुजुर्ग के पेंशन के बैंक खाते में 52 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि आ गई है.
यह भी पढ़ें-बिहार के दो बच्चे बन गए अरबपति, खाते में आया 960 करोड़ से अधिक
इतनी बड़ी राशि का नाम सुनते ही लोगों ने दांतों तले उंगली दबा ली. वहीं जिनके खाते में राशि आई है वह अपनी खुशी का इजहार भी नहीं कर पा रहे हैं. यह अजीबोगरीब मामला मुजफ्फरपुर जिले कटरा थाना क्षेत्र का है, जहां एक वृद्ध अपने वृद्धा पेंशन की राशि चेक करवाने के लिए एक निजी सीएसपी संचालक के पास गया था. सीएसपी संचालक के पास जाते ही उसने अपना आधार कार्ड दिया और अपनी राशि चेक करवाई.
यह भी पढ़ें-खाते में पहुंचे साढ़े पांच लाख, ग्राहक बोला-मोदी जी ने भेजे, नहीं करूंगा वापस, जानें फिर क्या हुआ?
अंगूठा लगाते ही सीएसपी संचालक अकाउंट में राशि देखकर दंग रह गए. आखिर 52 करोड़ से अधिक राशि खाते में कैसे पहुंची. बात धीरे-धीरे इलाके में जंगल के आग की तरह फैलने लगी. जब इस मामले की जानकारी लेने के लिए घटनास्थल पर मीडियाकर्मी पहुंचे तो राम बहादुर शाह ने बताया हम वृद्धा पेंशन को लेकर एक नजदीकी सीएसपी संचालक के पास गए. जहां सीएसपी संचालक ने बताया कि आप के खाते में 52 करोड़ से अधिक राशि है.