मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार से गुजरने वाली 50 से अधिक ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. इसमें राजधानी समेत अन्य ट्रेन शामिल हैं. बताया जा रहा है कि छपरा यार्ड रिमॉडलिंग और छपरा-गौतमस्थान रेलखंड के नौ किमी विद्युतिकरण को लेकर 19 से 24 दिसंबर तक प्री एनआई कार्य किया जाएगा. वहीं 25 दिसंबर से 8 जनवरी 2024 तक एनआई कार्य होगा.
छपरा जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों पर असर:एनआई कार्य को लेकर रेलवे ने छपरा जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया है. अप और डाउन मौर्या एक्सप्रेस सहित 20 ट्रेनों को रद्द किया है. जबकि 13 ट्रेन को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है. वहीं नौ ट्रेनों का आंशिक समापन और शुरू करने का निर्णय लिया है. जबकि छह ट्रेनों को रिशेड्यूल किया है. मौर्या एक्सप्रेस का परिचालन बीस दिनों के लिए बंद रहेगा.
दोहरीकरण का भी होगा काम: दूसरी ओर पूर्वोत्तर रेलवे के रंगिया मंडल के चांगसारी और आगियाठरी स्टेशनों पर दोहरीकरण कार्य के लिए एनआई कार्य किया जाना है. इसे लेकर विभिन्न तारीखों में राजधानी सहित तीन ट्रेन बदले हुए मार्ग से चलेंगी. इसको लेकर रेलवे की तरफ से संबंधित ट्रेनों की जानकारी भी दे दी गई है ताकि यात्रियों को कोई परेशानी न हो.
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द: बता दें कि रद्द ट्रेनों की सूची में 15028 मौर्या एक्सप्रेस20 दिसंबर 2023 से 08 जनवरी 2024, 15027 मौर्या एक्सप्रेस 21 दिसंबर 2023 से 09 जनवरी 2024, 15279 सहरसा- आनंद विहार स्पेशल 21, 24, 28, 31 दिसंबर 2023 और 04 जनवरी 2024, 15280 आनंद विहार सहरसा स्पेशल- 22, 25, 29 दिसंबर 2023, 01 और 05 जनवरी 2024 शामिल हैं.
इन ट्रेनों को भी किया गया कैंसिल:19165 अहमदाबाद- दरभंगा एक्सप्रेस, 27, 29, 31 दिसंबर 2023 और 03 व 05 जनवरी 2024, 19166 दरभंगा अहमदाबाद एक्सप्रेस 30 दिसंबर 2023, 01, 03, 06 और 08 जनवरी 2024, 09465 अहमदाबाद दरभंगा स्पेशल30 दिसंबर 2023 और 06 जनवरी 2024, 09466 दरभंगा अहमदाबाद स्पेशल 01 और 08 जनवरी 2024 तर रद्द रहेंगी हैं.