बिहार

bihar

ETV Bharat / state

यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! राजधानी एक्सप्रेस सहित 51 ट्रेनों के परिचालन में हुआ बदलाव, दर्जनों ट्रेनें रद्द - chhapra junction

Train Cancelled Due To Re-Modelling Of Chapra Yard: छपरा यार्ड रिमॉडलिंग और छपरा-गौतमस्थान रेलखंड के नौ किमी विद्युतिकरण को लेकर 19 से 24 दिसंबर तक प्री एनआई कार्य किया जाएगा. इसको लेकर उत्तर बिहार से चलने वाली 50 से अधिक ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. वहीं दर्जन से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. देखें लिस्ट.

उत्तर बिहार से गुजरने वाली 50 से अधिक ट्रेनों के समय में बदलाव
उत्तर बिहार से गुजरने वाली 50 से अधिक ट्रेनों के समय में बदलाव

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 19, 2023, 9:27 AM IST

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार से गुजरने वाली 50 से अधिक ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. इसमें राजधानी समेत अन्य ट्रेन शामिल हैं. बताया जा रहा है कि छपरा यार्ड रिमॉडलिंग और छपरा-गौतमस्थान रेलखंड के नौ किमी विद्युतिकरण को लेकर 19 से 24 दिसंबर तक प्री एनआई कार्य किया जाएगा. वहीं 25 दिसंबर से 8 जनवरी 2024 तक एनआई कार्य होगा.

छपरा जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों पर असर:एनआई कार्य को लेकर रेलवे ने छपरा जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया है. अप और डाउन मौर्या एक्सप्रेस सहित 20 ट्रेनों को रद्द किया है. जबकि 13 ट्रेन को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है. वहीं नौ ट्रेनों का आंशिक समापन और शुरू करने का निर्णय लिया है. जबकि छह ट्रेनों को रिशेड्यूल किया है. मौर्या एक्सप्रेस का परिचालन बीस दिनों के लिए बंद रहेगा.

दोहरीकरण का भी होगा काम: दूसरी ओर पूर्वोत्तर रेलवे के रंगिया मंडल के चांगसारी और आगियाठरी स्टेशनों पर दोहरीकरण कार्य के लिए एनआई कार्य किया जाना है. इसे लेकर विभिन्न तारीखों में राजधानी सहित तीन ट्रेन बदले हुए मार्ग से चलेंगी. इसको लेकर रेलवे की तरफ से संबंधित ट्रेनों की जानकारी भी दे दी गई है ताकि यात्रियों को कोई परेशानी न हो.

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द: बता दें कि रद्द ट्रेनों की सूची में 15028 मौर्या एक्सप्रेस20 दिसंबर 2023 से 08 जनवरी 2024, 15027 मौर्या एक्सप्रेस 21 दिसंबर 2023 से 09 जनवरी 2024, 15279 सहरसा- आनंद विहार स्पेशल 21, 24, 28, 31 दिसंबर 2023 और 04 जनवरी 2024, 15280 आनंद विहार सहरसा स्पेशल- 22, 25, 29 दिसंबर 2023, 01 और 05 जनवरी 2024 शामिल हैं.

इन ट्रेनों को भी किया गया कैंसिल:19165 अहमदाबाद- दरभंगा एक्सप्रेस, 27, 29, 31 दिसंबर 2023 और 03 व 05 जनवरी 2024, 19166 दरभंगा अहमदाबाद एक्सप्रेस 30 दिसंबर 2023, 01, 03, 06 और 08 जनवरी 2024, 09465 अहमदाबाद दरभंगा स्पेशल30 दिसंबर 2023 और 06 जनवरी 2024, 09466 दरभंगा अहमदाबाद स्पेशल 01 और 08 जनवरी 2024 तर रद्द रहेंगी हैं.

इन ट्रेनों के परिचालन में बदलाव:15708/07 आम्रपाली एक्सप्रेस 28 से 31 दिसंबर 2023 और 01 से 07 जनवरी 2024, 02564 नई दिल्ली-बरौनी क्लोन18 से 31 दिसंबर 2023 और 01 से 07 जनवरी 2024, 02563 बरौनी-नई दिल्ली क्लोन19 से 31 दिसंबर 2023 और 01 से 08 जनवरी 2024,02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन 29 से 31 दिसंबर और 01 से 08 जनवरी 2024 तक का रूट बदला गया है.

इन ट्रेनों का भी बदला मार्ग: 14604 अमृतसर-सहरसा स्पेशल 27 दिसंबर 2023 और 03 जनवरी 2024, 15097 भागलपुर जम्मूतवी 28 दिसंबर 2023 और 04 जनवरी 2024, 15531 सहरसा-अमृतसर स्पेशल 31 दिसंबर 2023, 15651 गुवाहाटी जम्मूतवी 01 जनवरी 2024, 18182 थावे- टाटानगर 19 से 31 दिसंबर 2023 और 01 से 08 जनवरी 2024 तक रूट में बदलाव है.

इन ट्रेनों को नियंत्रित कर परिचालन:वहीं 12565 दरभंगा-नई दिल्ली को 60 मिनट, 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस को 120 मिनट, 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन को 90 मिनट, 12554 वैशाली एक्सप्रेस को 60 मिनट, 13019 बाघ एक्सप्रेस को 30 मिनट, 12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस को 60 मिनट नियंत्रित कर परिचालन कराया जाएगा.

राजधानी सहित इन ट्रेनों के रास्ते में बदलाव: बता दें कि न्यू बंगाईगांव जंक्शन-गोवालपाड़ा टाउन-कामाख्या के रास्ते राजधानी सहित तीन ट्रेन चलेंगी. जिसमें 23 व 24 दिसंबर 2023 को डिब्रूगढ़ से खुलने वाली राजधानी एक्सप्रेस20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 23 व 26 दिसंबर 2023 तक डिब्रूगढ़ से खुलने वाली अवध असम15909 डिब्रूगढ़-लालकूंआ अवध आसाम एक्सप्रेस, 22 व 25 दिसंबर 2023 को डिब्रूगढ़ से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस शामिल है.

पढ़ें:छपरा यार्ड रिमॉडलिंग के कारण 12 जनवरी तक दर्जनों ट्रेनें रद्द, पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने दी जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details