मुजफ्फरपुर:जिले में सकरा थाना पुलिस पर जानलेवा हमला किया गया है. जिसमें सकरा थानेदार रामनाथ प्रसाद सहित 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. सभी का इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है. भीड़ ने थानेदार का पिस्टल भी छीन लिया था, लेकिन बाद में उसे बरामद कर लिया गया.
मुजफ्फरपुर: सकरा में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, थानेदार सहित 5 पुलिसकर्मी घायल - Police attack
सकरा में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया गया. जिसमें थानेदार सहित 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए. हालांकि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.
![मुजफ्फरपुर: सकरा में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, थानेदार सहित 5 पुलिसकर्मी घायल 5 policemen including police officer injured due to attack in Muzaffarpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8325241-thumbnail-3x2-bihar.jpg)
बताया जा रहा है कि सकरा थाना क्षेत्र के मुसहरी गांव में बाढ़ पीड़ितों ने आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर एनएच-28 को जाम कर दिया था. वो सभी जिला प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा कर रहे थे. जिसकी सूचना मिलने के बाद सकरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तो बाढ़ पीड़ितों के आड़ में शराब माफियाओं ने पुलिस पर अचानक हमला कर दिया. हालांकि इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
खतरे से बाहर हैं थानेदार
हंगामा कर रहे लोगों को समझाने के लिए आगे रहने के कारण थानेदार को भीड़ ने घेर लिया. थानेदार के सिर में गंभीर चोट आई हैं. ज्यादा चोट और हालात खराब होने की वजह से थानेदार रामनाथ प्रसाद को आईसीयू में भर्ती करवाया गया. जहां उनकी स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर है.