मुजफ्फरपुरः जिले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अपराधी आए दिन बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस इन पर लगाम लगाने में नाकामयाब साबित हो रही है. लूट और छिनतई के मामले में बेतहासा वृद्धि हुई है. ताजा मामले में बेखौफ बदमाशों ने एक कुरियर कंपनी के ऑफिस से बंदूक की नोक पर 5 लाख 31 हजार रुपये लूट लिए.
मुजफ्फरपुरः हथियार के दम पर कुरियर कंपनी से पांच लाख की लूट - Nagar DSP Ramnaresh Paswan
मुजफ्फरपुर में भले सुशासन लाख दावे कर लें कि क्राइम पर कंट्रोल करेंगे, लेकिन उनके दावे हमेशा से फेल होते रहे हैं. लूटपाट, हत्या, अपहरण अब जिले में आम बात हो गई है.
सदर थाना क्षेत्र का मामला
मामला सदर थाना क्षेत्र के भिखनपुरा का है. जहां बाइक से आए आधा दर्जन हथियार बंद बदमाशों ने एक निजी कुरियर कंपनी के लॉकर में रखे 5 लाख 31 हजार रुपये लूट लिए. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. कुरियर के संचालक ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
जांच में जुटी पुलिस
सदर थाना पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन कर रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर डीएसपी रामनरेश पासवान और सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे. नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने बताया कि एक कुरियर कंपनी में लूट की घटना हुई है, फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.