प्रेमी के हत्या मामले में 5 गिरफ्तार मुजफ्फरपुर:बिहार मुजफ्फरपुरमें प्रेमी की हत्या कोई और नहीं बल्कि उसकी प्रेमिका ने कर दी (murder of lover in muzaffarpur) थी. दरअसल बीते सोमवार को देर रात सोनू अपने दोस्तों के साथ प्रेमिका से मिलने नदी पार करके उसके घर पर पहुंचा था, लेकिन उसे नहीं पता था कि उसकी प्रेमिका ने ही परिवार के साथ मिलकर उसकी हत्या का प्लान बना रखा है. जिसका पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने प्रेमिका उसकी सहेली समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: Muzaffarpur News: छात्रा के अश्लील वीडियो वायरल मामले में SDPO का एक्शन, हरकत में आया थानेदार
प्रेमिका ने फोन कर बुलाया :सोनू और पूनम (बदला नाम) एक दूसरे से प्यार करते थे. दोनों एक दूसरे से कभी फोन तो कभी चोरी छिपे मिलते थे. सोमवार की रात पूनम ने अपने सहेली से मिलकर उसे फोन कर बुलाया. सोनू अपने दोस्तों के साथ नदी पार कर उसके घर पहुंच गया. दोनों एक दूसरे से बात कर ही रहे थे कि पूनम के परिजन भी पहुंच जाते हैं.
हत्या कर शव को बागमती नदी में फेंका:परिजन के अचानक पहुंचे ही सभी हड़बड़ाकर इधर उधर भागे लगते हैं. सोनू के सभी दोस्त उसे छोड़कर भाग जाते हैं. लेकिन सोनू के भागने से पहले लड़की के परिजन उसे पकड़ लेते हैं. प्रेम प्रसंग से गुस्साए परिजन सोनू को मार मारकर अधमरा कर देते हैं. आरोप है कि उसकी हत्या कर शव को बागमती नदी में फेंक दिया. मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद ओपी इलाके में बीते मंगलवार को युवक का शव नदी से निकाला गया था. पुलिस ने तफ्तीश के बाद प्रेमिका और उसकी सहेली समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
"मामला प्रेम प्रसंग का है.मामले की तफ्तीश जारी है, कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है."-मनोज पांडे, डीएसपी पूर्वी