मुजफ्फरपुर:बिहार में एक तरफ जहां शराबबंदी लागू है, वहीं, दूसरी तरफ शराब की कालाबाजारी जमकर हो रही है. हालांकि पुलिस शराब तस्करों के खिलाफ जोरदार अभियान चला रही है लेकिन इसके अवैध कारोबारी तस्करी के नये-नये तरीके खोज लेते हैं. मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक से भारी मात्रा में शराब की जब्ती की है. कोल्ड ड्रिंक की आड़ में शराब की तस्करी की जा रही थी.
यह भी पढ़ें:झांसी में STF ने की एक करोड़ की अवैध शराब बरामद, 5 तस्कर गिरफ्तार
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर इस तस्करी का पर्दाफाश किया. मौके से ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. ट्रक चालक हरियाणा का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार जब्त ट्रक का नंबर यूपी का है. वहीं से शराब की खेप मंगाई जा रही थी. उक्त शराब से भड़ी ट्रक को बोचहा में लाना था. वहां से शराब को धंधेबाज ले जाते. इससे पहले ही अहियापुर पुलिस ने धावा बोल दिया.
डीएसपी राम नरेश पासवान ने बताया कि 43 सौ लीटर शराब की बरामदगी की गई है. एक ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है. उक्त ड्राइवर खुद को हरियाणा का रहने वाला बता रहा है. उसके पास से एक मोबाइल फोन जब्त किया गया है. उसके मोबाइल नंबरों को खंगाला जा रहा है. उसके आधार पर धंधेबाजों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.