मुजफ्फरपुर:कोरोना संक्रमण के बाद अबब्लैक फंगसजिले में अपना कहर बरपाने लगा है. मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच मेडिकल कालेज में बुधवार को ब्लैक फंगस के तीन मरीज पहुंचे. जहां एक में ब्लैक फंगस की पुष्टि होने के बाद उसका ऑपरेशन किया गया.
ये भी पढ़ें-पटना AIIMS के 5वें तल्ले से कोरोना मरीज ने छलांग लगाकर दी जान
ब्लैक फंगस के बढ़ रहे मरीज
वहीं, एक गंभीर मरीज को पटना रेफर किया गया है और एक संदिग्ध को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. उसका सैंपल लेकर जांच की जा रही है. एसकेएमसीएच के प्राचार्य डॉ. विकास कुमार ने बताया कि दो दिन में ब्लैक फंगस के चार मामले एसकेएमसीएच पहुंचे हैं.
ब्लैक फंगस के 1 मरीज की मौत
इन मरीजों में एक को पटना रेफर किया गया है. दो का इलाज चल रहा है और एक महिला मरीज की मौत मंगलवार को हो गई थी. उन्होंने बताया कि एसकेएमसीएच ब्लैक फंगस मरीजों के इलाज के लिए पूरी तरह तैयार है.