बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर के 3 मजदूरों की नासिक में सिलेंडर विस्फोट से मौत - शॉर्ट-सर्किट से तीन मजदूरों की मौत

सभी मजदूर नासिक में रहकर टायर पंचर बनाने का काम करते थे. घटना की रात पंखे की वजह से शॉर्ट-सर्किट हुई, जिससे कमरे में रखे गैस सिलेंडर में आग लग गई.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर के तीन मजदूरों की नासिक में मौत

By

Published : Dec 13, 2020, 1:11 PM IST

मुजफ्फरपुर: महाराष्ट्र के नासिक में एक ही कमरे में रहकर मजदूरी करने वाले पांच मजदूरों की सिलेंडर विस्फोट में झुलसकर मौत हो गई और दो लोग आंशिक रूप से घायल हो गए. मरने वाले मजदूरों में तीन मुजफ्फरपुर जिले के हैं.

गैस सिलेंडर बना मौत का कारण
दरअसल महाराष्ट्र के नासिक में सात मजदूर एक ही कमरे में रहकर गुजर बसर कर रहे थे. आग लगने के बाद गैस सिलेंडर फटने से पांचों की मौत हो गई. जबकि इस घटना में लालगंज के भी दो मजदूर घायल हैं.

मुजफ्फरपुर के तीन मजदूरों की नासिक में मौत

हर संभव मदद का आश्वासन
पांच लोगों की इलाज के दौरान चार दिसम्बर की देर रात मौत हो गई. सभी मजदूरों के शव को रविवार को एम्बुलेंस से उनके घर भेजा गया. वहीं जिला प्रशासन के आदेश पर श्रम परिवर्तन पदाधिकारी मृतक के गांव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के आदेश पर गांव पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details